अधीर रंजन चौधरी का कटाक्ष: “भतीजे” की बात आती है, तभी बोलती हैं ममता बनर्जी

Politics

यह है मामला

दरअसल, कोयला घोटाला और मवेशी तस्करी मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी को जांच एजेंसियां पहले कई बार तलब कर चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले उनके भतीजे अभिषेक को ईडी के जरिये फंसाने की साजिश रच रही है।

चौधरी का कटाक्ष

अब इसी पर चौधरी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वह केवल तभी बोलती हैं, जब उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाता है या बुलाया जाता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार को ईडी ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां को भी तलब किया था, लेकिन ममता बनर्जी तब नहीं बोलीं। जैसे ही उनके भतीजे को केंद्रीय एजेंसियों ने बुलाया, वो बोलने लगीं।

चौधरी ने कहा कि इतना ही नहीं, जब ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं को परेशान किया जाता है, तब भी बनर्जी सहानुभूति नहीं रखती हैं। बंगाल की सीएम तभी अपना दुख जाहिर करती हैं, जब खोका बाबू यानी उनके भतीजे अभिषेक की बात आती है।

ईडी का अभिषेक पर आरोप

ईडी ने लीप्स एंड बाउंड्स के सीईओ पर आरोप लगाया है कि फर्म का इस्तेमाल करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन करने के लिए किया गया था। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने फर्म के मुख्य परिचालन अधिकारी सुजय कृष्ण भद्र को पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है। इसी को लेकर टीएमसी सांसद को मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा समन भेजा गया था। ईडी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी मेसर्स लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और वे अप्रैल 2012 से जनवरी 2014 तक कंपनी में निदेशक भी थे।

टीएमसी नेता का बयान

हालांकि, टीएमसी नेता ने बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ईडी ने मुझे बुलाया था। मैंने जांच में पूरा सहयोग किया है। उनके सभी सवालों के जवाब दिए हैं। अभिषेक ने आगे कहा कि ईडी के सामने पेश होकर मैंने अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा कि मैंने आश्वासन दिया है कि जब भी बुलाएंगे, मैं पहुंच जाऊंगा।

श्रीलंका के राष्ट्रपति को बुलाने पर भी हमला

कांग्रेस नेता ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए ममता द्वारा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को निमंत्रण देने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक देश जो अपने ही लोगों को खिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है, वह बंगाल को आर्थिक संकट से निकालने के लिए क्या ही करेगा।

Compiled: up18 News