आगरा: शारदा सिटी रेजीडेंसी में अवैध निर्माण पर चला ADA का बुलडोजर, ताजमहल के पास भी हुई सीलिंग कार्यवाई

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने गुरुवार को ताजगंज वार्ड के बालूगंज क्षेत्र में अनधिकृत रूप से बनाई जा रही कालोनी शारदा सिटी रेजीडेंसी में निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ताजमहल सब-सर्किल में आने वाले संरक्षित स्मारक बारहखंभा के विनियमित क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया।

एडीए सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि ताजगंज वार्ड के बालूगंज में रजरई रोड के पीछे करीब प्रेमकुमार यादव द्वारा पांच हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनी शारदा सिटी रेजीडेंसी का निर्माण कराया जा रहा था। गुरुवार को एडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

ताजगंंज वार्ड में ही सुनील राठौर व मनीष वर्मा द्वारा तांगा स्टैंड के पास लगभग 100 वर्ग फीट में किए जा रहे अवैध निर्माण को भी एडीए की टीम ने सील लगा दी। यह अवैध निर्माण ताजमहल सब-सर्किल में आने वाले संरक्षित स्मारक बाहरखंबा के विनियमित क्षेत्र में किया जा रहा था।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.