अदा शर्मा ने कहा, सेट पर आराम से आते हैं हीरो, पहले बुला ली जाती हैं हीरोइन

Entertainment

अदा शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो में हालांकि यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्‍हें किसी खास फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में ज्‍यादा मजा आया। वह कहती हैं, ‘मैंने नॉर्थ और साउथ के लोगों के साथ काम किया है। दोनों जगहों पर बहुत अद्भुत लोग भी थे और कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक भी। मुझे एहसास हुआ है कि यदि आपका डायरेक्‍टर अच्छा है, तो चाहे आपकी भाषा कुछ भी हो, सब कुछ बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आपका डायरेक्‍टर बहुत अच्‍छा नहीं है, तो भाषा का यह अंतर अच्छी बात नहीं है।’

अदा बोलीं, समान फीस से पहले भेदभाव का मुद्दा उठाएं

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं हर जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों से मिली हूं। लेकिन मेरा मानना है कि बॉलीवुड में एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को एक जैसी फीस की मांग से ज्‍यादा लोगों को पहले इस इंडस्‍ट्री में लैंगिक आधार पर होने वाले भेदभाव पर बात करनी चाहिए।’

सेट पर आराम से आते हैं हीरो, पहले बुला ली जाती हैं हीरोइन

अदा शर्मा कहती हैं, ‘मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि वो पहले हीरोइन को सेट पर बुलाते हैं और फिर कहते हैं- ठीक है, रुको। इसके बाद जब वो देखते हैं कि सब ठीक है। फिर वो हीरो के मैनेजर को बुलाते हैं और इसके बाद उन्‍हें सेट पर आने के लिए कहते हैं। जबकि हीरोइन पहले से ही वहां है। मैं जेंडर के आधार पर बॉलीवुड में भेदभाव महसूस करती हूं। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।’

Compiled: up18 News