अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में अभिनेता सूरज पंचोली बरी

Entertainment

‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली जिया खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। 25 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 3 जून 2013 को जिया खान ने अपने मुंबई के जुहू स्थित फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के घर से 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था। 10 साल से ये मामला कोर्ट में था। इस मामले में पुलिस ने जिया के बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया को खुदखुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था।

जिया खान सुसाइड केस में अब तक क्या क्या हुआ

3 जून 2013- मुंबई के जुहू स्थित घर पर जिया खान की लाश मिली थी। साथ ही 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। इसी के आधार पर पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था।

इतने दिन बाद मिल गई सूरज पंचोली को जमानत

21 जून 2013 को सूरज पंचोली की जमानत की अर्जी खारिज हो गई थी। फिर आखिरकार 1 जुलाई 2013 को एक्टर को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जिया खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

जिया खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया था कि एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से हुई है। यानी जान आत्महत्या करने की वजह से हुई। जिया की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर तमाम आरोप लगाए और पिछले दस सालों से वह कोर्ट में बेटी को न्याय दिलवाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं।

जिया खान मौत केस में जब सीबीआई जांच के मिले आदेश

राबिया खान ने बेटी की मौत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी। करीब सालभर बाद इस मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था।

आदित्य पंचोली ने किया था राबिया खान पर सौ करोड़ की मानहानि का दावा

सूरज पंचोली के पिता और मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली ने जिया खान की मां राबिया खान पर साल 2014 में मानहानि का दावा ठोका था। सीबीआई ने साल 2016 में जिया खान की मौत में हत्या के एंगल को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ये मौत सुसाइड है। वहीं राबिया खान ने इसे हत्या व साजिश करार दिया था।

पीएम मोदी को लिखा था जिया की मां ने लेटर

राबिया खान ने मौजूदा सरकार से भी जिया खान के मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था कि इस मामले में तेजी लाई जाए क्योंकि उनकी बेटी के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं, सीबीआई ने साल 2018 में आगे की जांच की याचिका को खारजि कर दिया था।

जांच हुई पूरी, सूरज पंचोली पर फैसला आज

साल 2021 में जिया खान सुसाइड मामला सीबीआई की विशेष अदालत को ट्रांसफर कर दिया गया। 20 अप्रैल 2023 को इस मामले में जांच पूरी हुई थी। न्यायधीश एएस सैय्यद ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने 28 अप्रैल 2023 को फैसले की तारीख दी थी।

जिया खान ने करवाया था अबॉर्शन

जिया खान ने अपने लिखे सुसाइड नोट में रेप, फिजकिल और मेंटल टॉर्चर के साथ साथ ये भी खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद उनका अबॉर्शन (गर्भपात) हुआ था।

सूरज पंचोली ने जिया खान मौत पर क्या कहा था

सलमान खान द्वारा बनी फिल्म ‘नोटबुक’ में सूरज पंचोली नजर आए थे। इस दौरान सूरज पंचोली ने कई इंटरव्यू में कहा था कि ‘उनके ये 8 साल बहुत मुश्किलों से भरे थे। मेरे परिवार को लगने लगा था कि मैं कहीं कोई गलत कदम न उठा लूं। इस केस के बाद मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया।’

अगर मैं दोषी पाया गया तो जरूर मिले सजा

एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने ये भी कहा था कि ‘अगर वह दोषी पाए गए तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। वह शुरुआत से ही चाहते थे कि इस केस की सुनवाई सीबीआई अदालत में हो ताकि जल्द न्याय मिल सके। सच सबके सामने आ जाए। मेरी इन 8 सालों में छवि एकदम खऱाब हुई है। मैंने बहुत बुरा वक्त देखा है।’

Compiled: up18 News