अनिल कपूर पिछले पांच दिन से आगरा में हैं। इस दौरान जयपुर हाउस में ज्वाला टाकीज के ग्राउंड पर बनाए गए गांव के सेट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कई दिन आगरा में प्रवास करने के बाद वे आज पूर्वाह्न में 11 बजे ताजमहल का दीदार करने पहुंच गए।
इस दौरान ताजमहल में मौजूद पर्यटक, खासकर देशी पर्यटक अपने चहेते अभिनेता को ताजमहल में देखकर उन्हें देखने के लिए जुट गए। अनिल कपूर कड़े सुरक्षा घेरे में थे। हर पर्यटक चाह रहा था कि अभिनेता के साथ सेल्फी ले ले, लेकिन सुरक्षाकर्मी किसी को उनके पास नहीं फटकने दे रहे थे।
सुरक्षा घेर में ही अभिनेता ने ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान वे ताज की खूबसूरती में खो से गए। चर्चा यह भी है कि सूबेदार फिल्म की शूटिंग ताजमहल में भी होनी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अनिल कपूर क्या शूटिंग के लिए ताजमहल पहुंचे हैं।