पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के मामले में बीते सोमवार को तीन शीर्ष पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है.
इन अधिकारियों में पूर्व डीजीपी एस चट्टोपाध्याय, फ़िरोज़पुर रेंज के तत्कालीन डीआईजी इंदरबीर सिंह और एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस शामिल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इस बारे में कार्मिक विभाग को सूचना दी है.
इसके मुताबिक़ सीएम भगवंत मान ने कई अन्य तत्कालीन पुलिस अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है.
इनमें तत्कालीन एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नरेश अरोड़ा, तत्कालीन एडीजीपी साइबर क्राइम जी नागेश्वर राव, तत्कालीन पटियाला रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह चीना, तत्कालीन फ़रीदकोट डीआईजी सुरजीत सिंह और तत्कालीन मोगा एसएसपी चरनजीत सिंह शामिल हैं.
इन अधिकारियों से पूछा जाएगा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित की गयी जांच समिति की रिपोर्ट की सिफ़ारिश के अनुसार उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.
बता दें कि पीएम मोदी पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पांच जनवरी को पंजाब गए थे जहां फ़िरोज़पुर में प्रदर्शनकारियों की ओर से उनका रास्ता रोक लिया गया था.
इसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफ़िला एक फ़्लाईओवर पर फंस गया था.
उसके बाद वह रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए थे.
सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल 12 जनवरी को इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी.
केंद्रीय गृह सचिव ने बीते महीने ही पंजाब के चीफ़ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर इस मामले में हुई कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा था.
Compiled: up18 News