इजराइल के हैफी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुचीं फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा सुरक्षित हैं. रविवार सुबह मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि नुसरत इजराइल में जारी संघर्ष के बीच फँस गई हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि बाद में नुसरत की टीम ने मीडिया को भेजे संदेश में बताया कि नुसरत से संपर्क हो गया है और वो भारत लौट रही हैं.
नुसरत भरूचा की पब्लिशिस्ट संचिता त्रिवेदी ने बताया, ”भारतीय दूतावास की मदद से नुसरत से संपर्क हो गया है. उन्हें सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. कुछ देर पहले ही वो एयरपोर्ट पहुंची थीं, जो इजराइल और हमास के बीच संघर्ष वाले इलाकों की तुलना में सुरक्षित है.”
संचिता ने बताया कि नुसरत को सीधी फ्लाइट नहीं मिली इसलिए वो कनेक्टिंग फ्लाइट ले रही हैं.
उन्होंने कहा कि नुसरत के भारत पहुंचने पर और ब्योरा साझा किया जाएगा. नुसरत कई फ़िल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं.
नुसरत की फ़िल्मों में लिस्ट में राम सेतू, सेल्फी, ड्रीम गर्ल, प्यार का पंचनामा, लव सेक्स और धोखा जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
Compiled: up18 News