इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 4 गुना फीस बढ़ोत्तरी को लेकर घमासान छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच घमासान जारी है। सोमवार (26 सितंबर) को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया। दरअसल, विश्वविद्यालय में कई छात्रों के संगठन एक ही मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां अन्य छात्र संगठन इसमें पिछले 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 15 दिनों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।
एबीवीपी छात्र संगठन ने पेन डाउन के तहत विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए। ये छात्र पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के DSW कार्यालय पर पिछले कई दिनों से फीस में चार गुना बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को लेकर जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बात की गई तो उनके प्रवक्ता ने बताया, ‘जिस तरह से केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद द्वारा अनैतिक रूप से छात्रों पर चार गुना फीसवृद्धि थोपी गई है। जिस दिन से ये तुगलकी फरमान जारी हुई एबीवीपी की छात्र इकाई सबसे पहले इसके प्रतिकार के लिए खड़ी हुई।’
ABVP ने विश्वविद्यालय को किया Pen Down
एबीवीपी ने आगे बताया, ‘पिछले 15 दिनों से एबीवीपी आंदोलनरत था। हमने इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को यहां तक कि कुलपति को भी वार्ता के लिए बुलाया लेकिन हमारी कोई मांग किसी ने नहीं सुनी। प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगीं तब हमारे कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर को पेन डाउन करने का निर्णय लिया और सभी गेटों पर ताले लगा दिए। विश्वविद्यालय परिसर में मौजूदा छात्रों का ये हुजूम एबीवीपी के समर्थन में यहां आया हुआ है। एबीवीपी इस लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ेगी जब तक कि छात्रों की फीस बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाती है।’
क्लास करने आए छात्र भी तालाबंदी के समर्थन में
इस दौरान जब विश्वविद्यालय के गेट के बाहर क्लास करने के लिए पहुंचे छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी कहा की फीस वृद्धि वापस होनी चाहिए अगर एक साथ चार गुना फीस बढ़ जाएगी तो कैसे गरीब छात्र पढ़ाई कर पाएंगे। इन छात्रों ने भी तालाबंदी का समर्थन किया। इन छात्रों का कहना है कि भले ही आज हमारी क्लासेज न हो पाएं लेकिन ये फीस बढ़ोत्तरी का मामला तो प्रशासन को वापस लेना होगा। कुछ छात्र तो इतनी फीस देने में सक्षम भी हैं लेकिन वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो इसी फीस को बमुश्किल से भर पा रहे हैं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.