यूपी के बिजनौर जिला अजब गजब प्रेम कहानी के चलते सुर्खियों बटोर रहा है। दरअसल यहां के चांदपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक से चीन की सियाओ ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इस अनोखी जोड़ी की चारो तरफ खूब चर्चा है।
अफ्रीका मेंं हुई दोनो की पहली मुलाकात
गांव मोरना के रहने वाले अभिषेक की इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींचा। अभिषेक और सियाओ की पहली मुलाकात पांच साल पहले अफ्रीका में हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनो की दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गई।
सियाओ ने अकेले भारत आकर निभाई सारी रस्में
साल 2024 में चीन जाकर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन अभिषेक की ख्वाहिश थी कि वे हिंदू परंपराओं के अनुसार भी शादी करें। सियाओ ने इस बात को सहजता से स्वीकार किया। अकेली भारत आकर सभी रस्में निभाईं। शादी में होने वाली सारी रस्मों को जयमाला से लेकर सप्तपदी तक की सभी रस्में पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न की गईं।
अग्नि को साक्षी मानकर सियाओ और अभिषेक ने सात वचनों के साथ जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। माता-पिता वीजा न मिल पाने के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके लेकिन समारोह की गरिमा में कोई कमी नहीं आई। अभिषेक ने बताया कि सियाओ को शादी से पूर्व अपने मामा के घर ठहराया गया था।
दिल्ली से वे खुद उन्हें लेकर आए। विवाह के बाद जब दुल्हन पहली बार गांव पहुंची, तो परंपरागत तरीके से स्वागत कर उसे बहू के रूप में स्वीकार किया गया। सियाओ ने बताया, मेरी कोर्ट मैरिज पहले ही हो चुकी थी। पति अभिषेक की इच्छा हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने की थी। जब मुझे इस बारे में पता तो मैंने हामी भर दी। मुझे भी सनातन धर्म अच्छा लगता है. मैं चीन से यहां आ गई। मुझे ससुराल में बहुत अच्छा लग रहा है।
-साभार सहित