न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख पर अब बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने पैसे देकर एक खालिस्तानी समर्थक से यह लेख लिखवाया है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सरकार की शिक्षा वाला मॉडल न्यूयार्क टाइम्स और खलीज टाइम्स दोनों जगह छपा है। केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल जनता के पैसे बर्बाद कर रहे हैं। बीजेपी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखबार की कॉपी भी दिखाई।
भाजपा का एक ही मकसद है कि केजरीवाल को खत्म करो: राघव चड्ढा
नई शराब नीति के खिलाफ मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई 5 घंटे से ज्यादा देर से कार्रवाई कर रही है। पूछताछ के साथ कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस बीच आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में सरकार बनाई, पूरे देश में केजरीवाल लहर फैल गई और 130 करोड़ लोगों के दिल में केजरीवाल जी की जगह बनती जा रही है। आज हर जगह लोग केजरीवाल जी और केजरीवाल शासन के मॉडल की बात कर रहे हैं।
राघव ने आगे कहा कि आज से पहले अक्सर चुनावों में कहा जाता था कि मोदी बनाम कौन? आज, पंजाब की जीत के बाद लोग कहने लगे हैं कि विकल्प हमें मिल गया और उस विकल्प का नाम है अरविंद केजरीवाल। आज अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता को देख भाजपा और प्रधानमंत्री जी डर गए हैं। उन्होंने (भाजपा) CBI जैसी एजेंसियों को हमारे नेताओं पर छोड़ दिया है। एक ही मकसद है कि केजरीवाल को खत्म करो। ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने पहले पन्ने पर मनीष सिसोदिया जी की फोटो छापती है और केजरीवाल शासन मॉडल, शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा जाता है और अगले ही दिन CBI मनीष सिसोदिया जी के घर पहुंच जाती है।
दिल्ली आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई
नई एक्साइज नीति के खिलाफ सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मनीष सिसोदिया के घर 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ जारी है। वहीं एक टीम दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के पूर्व कमिश्नर आरव गोपीकृष्ण से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंची है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.