आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर बेहोशी की हालत में पड़े रोडवेज बस में जहर खुरानी का शिकार हुए युवक को सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार किया।
जानकारी के अनुसार शिशुपाल पुत्र भोलेनाथ उम्र करीब 39 वर्ष निवासी गांव भगवंतपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा शुक्रवार की रात को दिल्ली से रोडवेज बस में बाह के लिए बैठा था। रोडवेज बस में सफर करते समय अज्ञात जहरखुरानी गैंग के लोगों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर अपना शिकार बना लिया। और युवक का सामान सहित नगदी लेकर अज्ञात जहरखुरानी गैंग के लोग फरार हो गए।
शनिवार को सुबह रोडवेज कर्मियों ने बेहोशी की हालत में बाह बस स्टैंड पर युवक को छोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और युवक के परिजनों को सूचित किया। वही युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक शिशुपाल का उपचार किया गया है।