उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग में कुल 3544 पद रिक्त, आवेदन 17 जनवरी से

Career/Jobs

आवेदन 17 जनवरी से

ऐसे में उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के लिए विज्ञापित 3500 से अधिक पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-DEO की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय से या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन पत्र टाइप भी करा सकते हैं।

उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतियों के साथ अपने निवास स्थान के जिला या ब्लॉक या पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा। विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया के लिए 17 जनवरी से 2 फरवरी तक की अवधि निर्धारित की गई है।

भर्ती कार्यक्रम

ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराए जाने की अवधि – 14 से जनवरी 2023
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराने की अवधि – 17 जनवरी से 2 फरवरी 2023

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय या विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि – 3 से 8 फरवरी 2023

ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करना, प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत करना और विचार किया जाना – 9 से 16 फरवरी 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति – 17 से 24 फरवरी 2023

ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कराये जाने की अवधि – 25 से 27 फरवरी 2023

Compiled: up18 News