संयुक्त राष्ट्र में दिखी महात्मा गांधी की विशेष झलक, संदेश भी दिया

National

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित एक पैनल डिस्कशन के दौरान महात्मा गांधी का होलोग्राम प्रोजेक्टर के जरिए दिखाया गया.

इसका आयोजन शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के कार्यालय और महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (MGIEP) ने किया.

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है.

इसके लिए जून 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव पास किया गया था. जिसमें ‘शिक्षा और सार्वजनिक जागरूकता के जरिए अहिंसा का संदेश फैलाने’ का प्रण लिया गया.

इस प्रस्ताव में दुनियाभर में शांति, सहिष्णुता, समझ और अहिंसा की भावना बनाए रखने और अहिंसा के सिद्धांत पर चलने का लक्ष्य रखा गया.

-एजेंसी