सुखदेव सिंह के हत्यारों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित, जांच के लिए SIT गठित

Regional

डीजीपी के अनुसार गोगामेडी हत्याकांड के दोनों फरार अभियुक्तों की पहचान हो गई है. हालांकि, इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

डीजीपी का कहना है कि “एफआईआर दर्ज होते ही अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.”

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने उनके लिविंग रूम में ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Compiled: up18 News