दिल्ली के हरि नगर में एक PG में लगी भीषण आग: बिल्डिंग से कूदे बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Regional

बता दें कि बुधवार दोपहर के समय वेस्ट डिस्ट्रिक फायर ब्रिगेड टीम को सूचना मिली की हरी नगर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान कई बच्चे बिल्डिंग से कूद रहे थे.

फायर ब्रिगेड ने बच्चों को मौके पर कूदने से रोका और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने पहले आग पर काबू पाया, फिर बच्चों को रेस्क्यू कर बिल्डिंग से निकाला. इस दौरान बिल्डिंग से बाहर आए बच्चों के अंदर डर का माहौल देखने को मिला.

बिल्डिंग में नहीं थी फायर फाइटिंग की व्यवस्था

फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि हादसे में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है. सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है, लेकिन हादसे के अन्य कारणों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है.

फायर ब्रिगेड ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें PG चलाया जा रहा था. काफी संख्या में बच्चे PG में रह रहे थे, लेकिन यहां फायर फाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी. अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी.

आग हादसे के बाद डरे-सहमे दिखे PG के बच्चे

वहीं आग हादसे में बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाने वाले बच्चों में डर का माहौल देखने को मिला. बच्चों ने बताया कि आग लगने के बाद अचानक से बिल्डिंग में धुआं भर गया. वह लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. सीढ़ी की ओर जाने वाले रास्ते में धुआं फैला हुआ था, इस वजह से उनको खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाना ही सही लगा.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.