आगरा: ऑडियो वायरल कर की फ़िज़ा बिगाड़ने की कोशिश, लोकल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा

Regional

आगरा में शनिवार को फिजां बिगाड़ने की साजिश रची गई। लोकल इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी का भड़काऊ आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि वह आडियो रिकार्ड कर व्हाटस ग्रुपों पर शेयर कर रहा था। आरोप यह भी है कि उसने जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मूर्तियां होने का दावा करने वाले अधिवक्ता को भी जान से मारने की धमकी दी है।

एसएसपी के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा

सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद आगरा पुलिस हरकत में आई। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जाहिद कुरैशी के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर लोगों को भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।

बता दें कि कानपुर की घटना के बाद आगरा में सतर्कता बरती जा रही है। कानपुर में शुक्रवार को नमाज के बाद उपद्रव हो गया था। समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे। पेट्रोल बम भी फेंके गए थे।