नई दिल्ली। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel, IBPS) ) ने 15, 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिलीज किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे जरूरी पोर्टल पर एंटर करके अपने नतीजे देख सकते हैं।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वेबसाइट पर यह स्कोर केवल 09 नवंबर, 2022 तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा, इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
15 और 16 अक्टूबर को आयोजित हुई आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे थे, जिनमें से हर क्वैश्नचन 1 अंक था। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी। इसके अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा गया था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.