आगरा: लगातार 112 दिनों तक केवल जल ग्रहण कर अभूतपूर्व जैन उपवास करने वाली रूबी जैन ने तपस्या का एक नया इतिहास रच दिया है। दयालबाग निवासी स्वर्गीय सुनील जैन की पत्नी रूबी जैन का 112 दिनों की तपस्या जैसा अविश्वसनीय कार्य लगभग पूर्णता की और है। इस प्रकार की तपस्या केवल आगरा ही नही संपूर्ण भारतवर्ष में कोतुहल का विषय है।
लाला रमणीक कुमार जैन एण्ड सन्स परिवार से ताल्लुक रखने वाली रूबी जैन का 112 उपवास का पारणा रविवार 30 अक्टूबर को साध्वी सुमनिषा श्री जी के सानिध्य में संपन्न होगा।इस कार्यक्रम में राष्ट्रसंत नेपाल केसरी डॉक्टर मणिभद्र मुनि एवम साध्वी वैराग्य निधि का भी आशीर्वाद रूबी जैन को प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि के रूप में आगरा नगर के महापौर नवीन जैन भी उपस्थित रहेंगे।
श्री आत्मानन्द जैन सभा (रजि0) के मंत्री कीर्ति जैन के अनुसार इस ऐतिहासिक पल के उपलक्ष्य में श्रीसंघ द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार, दिनांक 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से स्नात्र महोत्सव होगा।शनिवार, 29 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे से बीस स्थानक पूजन तदोपरान्त शासनदेवी गीत कार्यक्रम होगा। मुख्य कार्यक्रम रविवार 30 अक्टूबर को होगा जिसमे तपस्विनी रूबी जैन की शोभायात्रा ( वरघोड़ा) प्रातः 8:00 बजे बैनीसिंह स्कूल, बालूगंज से चलकर प्रात: 9:00 बजे वल्लभ नगर स्थित जैन उपाश्रय श्री वासुपूज्य जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जैनाचार्य विजय वल्लभ मार्ग वल्लभ नगर, बालूगंज, पहुँचेगी। इसके उपरांत एक धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें साध्वी सुमनिशा श्री, जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र ,साध्वी वैराग्य निधि उपवास की महिमा का वर्णन करेंगे।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.