नई दिल्ली। यूपीएससी (UPSC) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (Junior Scientific Officer) और एक्सटेंशन ऑफिसर (Extension Officer) समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। संघ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
कुल 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अउम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2022 तक है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 15 पदों में एक्सटेंशन ऑफिसर के 01, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, Investigator ग्रेड-1 के 12 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान केवल नकद में या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके। किया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ओर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए नोटिफिकेशन को देखना चाहिए। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने के लिए केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन का कोई और माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.