यूक्रेन की राजधानी कीव में कम से तीन धमाके सुने गए हैं. कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया कि धमाकों से सेंट्रल शेवचेंकिवस्की की रिहायशी इमारत को नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के दफ्तर ने दावा किया कि धमाके कामिकेज़े ड्रोन्स से किए गए.
पिछले हफ्ते भी यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने मिसाइलों से हमला किया था, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी. कीव से प्राप्त सूचना के मुताबिक ये धमाके स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे हुए.
सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर धमाकों की जानकारी देते हुए क्लित्स्को ने कहा कि धमाके शेवचेंकिवस्की ज़िले में हुए, जिसे पिछले हफ्ते भी निशाना बनाया गया था.
उन्होंने बताया कि बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. उन्होंने लोगों से हवाई हमलों से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते कहा था कि यूक्रेन की स्पेशल सर्विस क्राइमिया के पुल पर हमले के लिए ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि क्राइमिया के पुल को नुक़सान पहुँचाने जाने के बाद रूस ने बदला लिया है.
-एजेंसी