महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

SPORTS

सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में थाईलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन बनाए.
लग रहा था कि भारत को 150 के स्कोर से कम पर रोककर थाईलैंड कोई उलटफेर न कर दे, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरू से कसी हुई गेंदबाज़ी की और नियमित अंतराल पर विकेट झटकती रहीं. थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन शेफ़ाली वर्मा ने बनाए. ओपनर शेफ़ाली ने 28 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल है. स्मृति मंधाना ने 13, जेमिमा रौड्रिग्स ने 27 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 36 रनों की पारी खेली.

दीप्ति शर्मा छाईं

दीप्ति शर्मा ने थाईलैंड के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की और बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने की छूट नहीं दी. 25 वर्षीय दीप्ति ने 4 ओवर में एक मेडन डालते हुए 7 रन खर्च किए और तीन बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाई.

राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. रेणुका सिंह, स्नेहा राणा और शेफ़ाली वर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

-एजेंसी