नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET UG 2022 राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानि 11 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौर के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा 2022 पास की हो।
17 अक्टूबर को बंद होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अक्टूबर, 2022 को बंद हो जाएगी। इस दौर के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करने की सुविधा 17 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 18 अक्टूबर, 2022 तक च्वॉइस फिलिंग और लॉक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को च्वॉइस फिलिंग के लिए दोपहर 3 बजे और लॉकिंग के लिए रात 11 बजकर 55 मिनट तक का समय दिया जाएगा।
काउंसिलिंग का दूसरा राउंड 18 नवंबर तक चलेगा
काउंसिलिंग प्रोसेस का दूसरा राउंड 2 नवंबर से शुरू होगा और 18 नवंबर 2022 तक जारी रहेगा। पहले दो राउंड के बाद, एमसीसी मॉप अप राउंड आयोजित करेगा। इस दौर में, कॉलेजों में उपलब्ध कोई भी शेष सीटें उम्मीदवारों को उनके NEET UG रैंक और स्कोरकार्ड के आधार पर अलॉट की जाती हैं।
मॉप-अप राउंड के बाद एमसीसी किसी भी खाली सीट के लिए ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित करेगा। कुल मिलाकर, एमसीसी NEET यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए 4 राउंड आयोजित करेगा।
काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर क्लिक करें।
‘यूजी मेडिकल काउंसिलिंग’ सेक्शन पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक प्रदर्शित किया जाएगा। इस पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
NEET 2022 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए उपस्थित हों।
अलॉटेड मेडिकल/डेंटल कॉलेज को रिपोर्ट करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।
-agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.