आम आदमी पार्टी AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हरभजन ने इन आरोपों के साथ ही प्रदेश में नई सियासी मुसीबत खड़ी कर दी है। खास बात यह है कि हरभजन ने इसकी शिकायत पंजाब के सीएम भगवंत मान से की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलजार इंद्र सिंह चहल के खिलाफ राज्यसभा सांसद और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मोर्चा खोल दिया है।
आप सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में बड़े स्तर पर चल रही फर्जी मेंबरशिप और गैर कानूनी गतिविधियों की शिकायत ना सिर्फ सीएम भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से की है, बल्कि पीसीए स्टेक होल्डर के नाम खुली चिट्ठी लिखकर 150 लोगों को गैर कानूनी ढंग से सदस्यता देने का पर्दाफाश भी किया है।
दरअसल, हरभजन पीसीए के चीफ एडवाइजर हैं और पीसीए प्रेसिडेंट गुलजार इंद्र चहल उनके करीबी दोस्त भी रहे हैं। ऐसे में अपने ही दोस्त के खिलाफ हरभजन की शिकायत से माहौल गर्मा गया है।
पंजाब में सरकार बनने के बाद ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक राजेंद्र गुप्ता को पीसीए प्रेसिडेंट पद से हटाकर चहल और हरभजन की टीम को कमान सौंपी गई थी।
हरभजन ने लिखा ओपन लेटर
आप सांसद हरभजन सिंह ने खुला खत लिखकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उन्होंने ओपन लेटर में आरोप लगाया है कि मौजूदा अध्यक्ष पीसीए में अपना दबदबा बनाने के लिए 150 लोगों को गैर कानूनी ढंग से वोटिंग के अधिकार सहित सदस्यता दे रहे हैं ताकि अगर कभी वोटिंग हो तो वह अपने पद के लिए बहुमत हासिल कर सकें।
इसके साथ ही नए लोगों को सदस्यता देने के लिए न तो ऊपरी काउंसिल की मंजूरी ली गई और न ही जर्नल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई है।
हरभजन ने कहा है कि BCCI इस तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं देता लिहाजा पीसीए में चल रही इन अनुचित गतिविधियों की सूचना देना मुख्य सलाहकार होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.