भारतीय पीएम मोदी ने सही कहा था कि ये युद्ध का ज़माना नहीं है: फ्रांस

INTERNATIONAL

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे.

मोदी पिछले हफ़्ते समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान पुतिन से मिले थे.

इस बैठक में मोदी से पुतिन से कहा था- आज का समय युद्ध का नहीं है. ये कूटनीति और लोकतंत्र का समय है.
मोदी ने कई बार पुतिन से फ़ोन पर बात करके यूक्रेन के साथ विवाद को कूटनीति से सुलझाने की सलाह दी है.

सयुंक्त राष्ट्र में बोलते हुए फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा था कि ये युद्ध का ज़माना नहीं है. ये पश्चिम से बदला लेने या पश्चिम और पूर्व के विरोध का काल नहीं है. ये समय स्वतंत्र देशों के सामूहिक तौर पर भविष्य की चुनौतियों से लड़ने का है.”

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा था, “आज का समय युद्ध का नहीं है. मैंने आपसे फोन कॉल पर भी इस बारे में बात की है. आज हमें इस बारे में बात करनी चाहिए कि हम शांति के पथ पर कैसे विकास कर सकते हैं. भारत और रूस कई दशकों से एक-दूसरे के साथ रहे हैं.”

अमेरिका से लेकर पश्चिमी जगत मीडिया ने मोदी के बयान को प्रमुखता से छापा था.

-एजेंसी