नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव चार और कंपनियों को कराएंगे शेयर बाजार में लिस्ट कराने जा रहे हैं, इन कंपनियों का ग्रुप इस समय पांच लाख लोगों को रोजगार दे रहा है। आने वाले कुछ वर्षों में यह पांच लाख और लोगों को रोजगार देगा। यह दावा है बाबा रामदेव का। उनका कहना है कि उनकी कंपनियों का टर्नओवर इस समय 40 हजार करोड़ रुपये तक पहंच गया है। अगले पांच से सात साल में यह एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
टर्नओवर होगा पांच गुना
योग गुरू ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनकी ग्रुप कंपनियों का कारोबार इस समय 40 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अलग पांच से सात साल में यह एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच—सात साल पहले जब उन्होंने दावा किया था कि उनका टर्नओवर 25 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगा तो लोग हंसते थे। आज उन्होंने दिखा दिया कि 25 हजार करोड़ रुपये ही नहीं 40 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पांच लाख लोगों को देंगे रोजगार
बाबा रामदेव ने बताया कि अभी उनका ग्रुप पांच लाख लोगों को रोजगार दे रहा है। आने वाले वर्षों में वह पांच लाख और लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने बताया कि वह भारतीय शिक्षा बोर्ड से एक लाख स्कूलों को एफिलिएट करने वाले हैं। इससे काफी रोजगार के अवसर निकलेंगे। इसके अलावा देश और दुनिया में एक लाख पतंजली वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे। इसमें भी काफी लोगों को रोजगार मिलेगा।
पतंजली की चार कंपनियां होंगी लिस्ट
उन्होंने बताया कि पतंजलि ग्रुप (Patanjali Group) की अभी एक कंपनी शेयर बाजारों में लिस्टेड है। अगले कुछ वर्षों में चार और कंपनियों को वहां लिस्ट कराया जाएगा। इन कंपनियों में पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसीन, पतंजली लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस शामिल है।
पॉम प्लांटेशन की होगी सबसे बड़ी कंपनी
बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजली देश में खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता पाने की दिशा में काम कर रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल एडिबल ऑयल मिशन के तह 11,044 करोड़ रुपये की सब्सिडी योजना की भी घोषणा की है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए पतंजली फूड्स 11 राज्यों के 55 जिलों में 15 लाख एकड़ से अधिक जमीन में पॉम प्लांटेशन की योजना को कार्य रूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पतंजली फूड्स पॉम प्लांटेशन में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी।
-एजेंसी