आगरा। सोमवार को आगरा मेट्रो परियोजना निदेशक कार्यालय में मेट्रो दिवस मनाया गया। आगरा मेट्रो टीम ने वर्चुअल माध्यम से लखनऊ मेट्रो डिपो में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि आगरा मेट्रो शहर को गति देने के साथ सार्वजनिक यातायात का सबसे सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक साधन होगी।
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि ताजनगरी में तेज गति के साथ आगरा मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रायॉरिटी कॉरिडोर के एलिवेटिड भाग में सभी तीन स्टेशनों का सिविल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, भूमिगत भाग में तेज गति के साथ निर्माण कार्य जारी है। सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ एवं कानुपर में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद यूपी मेट्रो आगरा शहर को भी निर्धारित समय पर मेट्रो सुविधा प्रदान करने के लिए संकल्पित है।
बता दें कि 5 सितंबर, 2017 को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इसके बाद से हर वर्ष 5 सितंबर को मेट्रो दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सोमवार को लखनऊ मेट्रो डिपो परिसर में मेट्रो दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपी मेट्रो के सभी निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।
-up18news