नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट CUET PG 2022 एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कैप्चा जैसे डिटेल्स का उपयोग करके अपना सीयूईटी पीजी एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
1 सितंबर से शुरू सीयूईटी पीजी एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 01 सितंबर से 11 सितंबर 2022 के बीच सीयूईटी पीजी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कर रहा है। एनटीए की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा भारत के 500 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
परीक्षा 3.57 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। इसके क्वेश्चन पेपर को A और B दो भागों में बांटा गया है।
इसमें 100 एमसीक्यू शामिल होंगे। सीयूईटी क्वेश्चन पेपर के भाग A में 25 एमसीक्यू जबकि भाग B में 75 क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। रिजल्ट के आधार पर सीयूईटी पीजी 2022 में भाग लेने वाले 66 केंद्रीय और अन्य राज्य व डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पीजी कोर्स में एडमिशन प्रोसेस की शुरुआत होगी।
मार्किंग स्कीम
सीयूईटी पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में हर प्रश्न के चार अंक होंगे।
हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे। जबकि हर गलत आंसर के लिए, कुल स्कोर से एक अंक (-1) काटा जाएगा।
यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
सीयूईटी पीजी की आंसर की को चुनौती देने के समय आंसर की में एक से अधिक सही विकल्प होते हैं, तो सिर्फ उन उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने संशोधित आंसर की के अनुसार इसे सही तरीके से किया हो।
अगर किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कोई प्रश्न छूट जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने इसे सॉल्व करने का प्रयास किया हो या नहीं।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.