अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को साल का तीसरा बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 6ठे दिन टिकट खिड़की पर डिजास्टर साबित हुई है। ओपनिंग डे से ही यह फिल्म कमाई और दर्शक दोनों के लिए तरस रही थी लेकिन चार दिनों के एक्स्टेंडेड वीकेंड और सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बाद मंगलवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सोमवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। मंगलवार को इसकी कमाई 73 परसेंट गिर गई। इसने छठे दिन सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बाद अक्षय कुमार के लिए यह तीसरा ऐसा झटका है, जिससे अब उनके स्टारडम पर भी सवाल उठने लगे हैं।
‘रक्षा बंधन’ गुरुवार को बॉक्स ऑफिसर पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ रिलीज हुई थी। महीनों पहले से ही सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बायकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया था, जो अभी तक जारी है। दोनों ही फिल्मों को लेकर हुए नेगेटिव पब्लिसिटी के कारण भी फिल्मों की कमाई में गिरावट आई है जबकि ‘रक्षा बंधन’ की कहानी से भी दर्शक इमोशनली कनेक्ट नहीं कर पाए। ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्म बनाने वाले आनंद एल राय ने ‘अतरंगी रे’ के बाद एक बार फिर निराश किया है।
‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ दोनों डिजास्टर
‘रक्षा बंधन’ ने 6 दिनों में जहां महज 35.15 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ इससे थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं। आमिर खान की फिल्म ने 6 दिनों में 47.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, दोनों ही फिल्में Box Office पर डिजास्टर साबित हुए हैं। सिनेमाघर दर्शकों के लिए तरस रहे हैं। मंगलवार को कई थिएटर्स के शो इसलिए कैंसिल करने पड़े कि वहां दर्शक पहुंचे ही नहीं। वैसे भी रिलीज के दूसरे दिन के बाद ही दर्शकों की कमी को देखते हुए ‘रक्षा बंधन’ के 1000 शोज कैंसिल करने का फैसला लिया गया था। बताया जाता है कि मंगलवार के बाद एक बार फिर बुधवार से फिल्म के शोज में बड़ी कटौती की गई है।
...तो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी ‘रक्षा बंधन’
‘रक्षा बंधन’ जिस धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है यह पहले हफ्ते में गुरुवार तक 40 करोड़ रुपये के करीब बिजनस कर पाएगी। जबकि फिल्म की लाइफटाइम कमाई 50 करोड़ भी पहुंचेगी, इसको लेकर संशय है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, इस फिल्म की कमाई का बड़ा हिस्सा अभी भी पंजाब से आ रहा है। आगे गुरुवार को जन्माष्टमी भी है। ऐसे में बहुत संभव है कि हफ्ते के आखिर दिन फिल्म की कमाई में कुछ बढ़ोत्तरी हो जाए।
‘रक्षा बंधन’ की 6 दिनों की कमाई का हश्र
गुरुवार – 8.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 6.25 करोड़ रुपये
शनिवार – 5.75 करोड़ रुपये
रविवार – 7.25 करोड़ रुपये
सोमवार – 6.25 करोड़ रुपये
मंगलवार – 1.65 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 35.15 करोड़ रुपये
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.