भरूच । मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर इलाके में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसके साथ ही लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है. जब्त की गई दवाओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,026 करोड़ रुपए है. वर्ली यूनिट ने मामले में एक महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राज्य में ड्रग्स और कोकीन माफिया दोनों की सक्रिय हैं. एक के बाद एक नशे के कारोबार का खुलासा हो रहा है.
अभी बीती 26 मई को भी राज्य के बंदरगाह से 52 किलो कोकीन बरामद की गई थी. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की थी. यह जब्तिकरण ऑपरेशन नमकीन के तहत की गई थी. आरोपी इसे नमक बताकर ईरान के मुंद्रा बंदरगाह से ला रहे थे. खुफिया एजेंसियों और पुलिस की इन नशे के अवैध कारोबारियों पर नजरे बनी हुई हैं.
पिछले एक साल में 3200 करोड़ की कोकीन ज़ब्त
आपको बता दें कि साल 2021-22 में देश भर से 321 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3200 करोड़ रुपए थी. यह जानकारी डीआरआई ने दी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि कांडला बंदरगाह पर जिप्सम पाउडर की आयात हुई खेप से 205 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद किया जा चुका है. आंकड़े बताते हैं कि नशे के कारोबारियों के लिए गुजरात राज्य पसंदीदा साबित होता जा रहा है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.