UPSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Career/Jobs

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 37 है। भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सहायक निदेशक, उप निदेशक, वैज्ञानिक अधिकारी, फोटोग्राफिक अधिकारी, वरिष्ठ फोटोग्राफिक अधिकारी, जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी और भारतीय सूचना सेवा के सिनियर ग्रेड के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

इस तारीख तक कर लें आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 01 सितंबर 2022 को निर्धारित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें। उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 7th पे कमीशन के मानक के अनुसार सैलरी मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से पदों के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में डिग्री और शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। वहीं, आयु-सीमा भी पदों के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.