बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने सोमवार को नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। चिराग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार से कोई लेना देना नहीं है, वो सत्ता के लालची हैं।
पासवान ने कहा कि जैसे ही दूसरी साइड इनकी कुर्सी फिक्स हो जाएगी, ये पलट जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार चाहते हैं कि इतिहास उन्हें पलटू राम के तौर पर याद करे। चिराग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि चाहे किसी भी गठबंधन की सरकार बने, बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे।
-एजेंसी