भारत के एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलंटेविद ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों में इतिहास रचते हुए पुरुषों की ट्रिपल जंप में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीत लिया है. एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की जंप लगाई, तो अब्दुल्ला ने 17.02 मीटर की कूद लगाई. एथलेटिक्स में ये पहला मौका है भारत ने एक साथ दो पक्के अपने नाम किए हैं. ये भारत CWG 2022 में के लिए 16वां गोल्ड मेडल और 12वां सिल्वर मेडल है. भारत के ही प्रवीण चित्रवेली इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर आए.
पदक तालिका में भारत के लिए कुल संख्या अब 46 पदकों की हो गई है, जिसमें 18 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है. भारत (India at Birmingham 2022) में अब भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है लेकिन चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के बेहद करीब पहुंच चुका है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.