सऊदी अरब ने अल-क़ायदा सरगना आयमन अल-ज़वाहिरी को मारने के लिए अमेरिका की सराहना की है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से आतंकवादी और अल-क़ायदा सरगना आयमन-अल ज़वाहिरी की हत्या की घोषणा का सऊदी अरब स्वागत करता है.”
जो बाइडन ने देर रात की गई घोषणा में बताया कि शनिवार को अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चलाया था. इसी में अल-ज़वाहिरी की मौत हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अल-ज़वाहिरी को मारने पर बाइडन प्रशासन की सराहना की है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि 9/11 हमलों को 20 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद इस हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के उत्तराधिकारी अल-ज़वाहिरी को आख़िरकार सज़ा मिली.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.