ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए इतिहास रच दिया. अमेरिका के ओरेगन में हो रही चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो (भाला फेंकने) में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है.
19 साल बाद किसी भारतीय को वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप में मेडल मिला है. इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में महिला लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीता था.
देश के तमाम लोग टीवी पर नीरज चोपड़ा के इवेंट का लाइव प्रसारण देख रहे थे. इनमें उनकी मां सरोज देवी और परिवार के दूसरे सदस्य भी थे.
नीरज का पदक पक्का होते ही उनकी मां की भावनाएं उमड़ पड़ीं. वो बोलीं, “हमें भरोसा था कि वो देश के लिए मेडल ज़रूर जीतेगा.”
नीरज चोपड़ा को देश और दुनिया से बधाइयां मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति, खेल और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने नीरज को बधाई दी है.
नीरज चोपड़ा ने चौथी कोशिश में 88.13 मीटर लंबा थ्रो किया. ग्रेनेडा के एंडर्सन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने अपने आख़िरी थ्रो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 90.54 मीटर दूर भाला फेंका.
चेक रिपब्लिक के जैकब वादले कांस्य पदक के साथ तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88.09 मीटर दूर भाला फेंका.
इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल थे. वो पांचवें स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.16 मीटर रहा.
गोल्ड पर नज़र जमाकर उतरे नीरज चोपड़ा पहली कोशिश में फाउल कर बैठे. दूसरे राउंड में उन्होंने 82.39 मीटर तक भाला फेंका था.
तीसरी कोशिश में उन्होंने 86.37 मीटर दूर भाला फेंका था. चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर वह दूसरे स्थान पर आ गए थे. नीरज चोपड़ा पांचवीं और छठी कोशिश में भी फाउल कर बैठे.
भारत की ओर से एक और जेवलिन थ्रो खिलाड़ी रोहित यादव भी इस प्रतिस्पर्धा में थे लेकिन वो शीर्ष आठ में जगह नहीं बना पाए. अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78.72 के साथ वो दसवें नंबर पर रहे.
इसके पहले अंजू बॉबी जॉर्ज एकमात्र भारतीय थीं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलिटिक्स चैंपियनशिप में 2003 में कांस्य पदक जीता था. अब उनके साथ नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर के अपने पहले ही थ्रो के साथ फ़ाइनल में जगह बनाई थी. यह उनके करियर का तीसरा सबसे बेहतरीन थ्रो था. तब वो सिर्फ़ एंडर्सन पीटर्स से पीछे थे.
अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीत जाते तो पुरुष जैवलिन थ्रो में दुनिया के तीसरे एथलिट बन जाते, जिन्होंने ओलंपिक चैंपियन के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता. नॉर्वे के एंड्रीआस थोरकिल्डसन (2008-09) और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले चेक रिपब्लिक के जैन ज़ेलेज़्नी के बाद नीरज चोपड़ा इस फेहरिस्त में आ जाते.
नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उनका मां सरोज देवी ने बेहद खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, ”हम बहुत खुश हैं कि उसकी मेहनत रंग लाई है. मुझे विश्वास था कि वो इस बार मेडल ज़रूर जीतेगा.”
क़ानून मंत्री ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा, ”नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पद जीतते हुए इतिहास रच दिया है.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ”नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चमकदार सिल्व मेडल प्रदर्शन के लिए बधाई. एक सराहनीय उपलब्धि जो भारतीय खेल को आगे ले जाएगी.”
किसी से तुलना करना ठीक नहीं: नीरज
सिल्वर जीतकर इतिहास रचने के बाद उन्होंने कहा, “थोड़ी कंडीशन ठीक नहीं थी. काफी हवा थी. पहले दो तीन थ्रो तक वैसा फील नहीं हुआ. फिर भी कहीं न कहीं लग रहा था कि थ्रो लगेगी.”
दिल ने जो संकेत दिया, नीरज चोपड़ा ने चौथी कोशिश में वैसा ही किया. इस बार थ्रो 88.13 मीटर लंबा गया.
नीरज बताते हैं, “अच्छा फील हुआ था. मुझे लग रहा था अच्छा है. सिल्वर मेडल की थ्रो थी.”
इस मुक़ाबले में गोल्ड जीतने वाले एंडर्सन की नीरज ने तारीफ की. वो बोले, “एंडर्सन ने काफी अच्छी थ्रो लगाई. होता है कई बार किसी एथलीट का दिन होता है. चैलेंजिंग दिन किसी के लिए भी हो सकता है. वो ओलंपिक के फ़ाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था. लेकिन किसी से कम्पेयर (तुलना) करना ठीक नहीं है.”
अरशद नदीम पर क्या बोल रहे पाकिस्तानी
पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने आख़िरी राउंड में 86.16 मीटर दूर जैवलिन फेंका. पाकिस्तान में अरशद के प्रदर्शन की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पूर्व मीडिया सलाहकार उमर आर क़ुरैशी ने नदीम के प्रदर्शन पर ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है, “पाकिस्तान के अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के जैवलिन मुक़ाबले में पांचवें स्थान पर आए हैं. उन्होंने 86.16 मीटर दूर भाला फेंका.”
“यह पहला मौक़ा है, जब किसी पाकिस्तानी एथलीट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफ़ाई किया.”
कराची के एक पत्रकार फ़ैज़ान लखानी ने ट्वीट किया है, “पाकिस्तान के अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के जैवलिन मुक़ाबले में पांचवे स्थान पर आए हैं. उन्होंने 86.16 मीटर दूर भाला फेंका. भारत के नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया.”
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.