देश के मशहूर ग़ज़ल गायकों में शुमार और बॉलीवुड के कई गानों को अपने संगीत से सजाने वाले भूपिंदर सिंह का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी पत्नी मिताली सिंह ने उनके मरने की पुष्टि की है.
‘नाम गुम जाएगा…’, ‘बीती न बिताई रैना…’, ‘दिल ढूंढता है…’, ‘करोगे याद तो हर बात याद आएगी…’ जैसे कई गानों के गायक भूपिंदर के करियर में बस गिनती के बॉलीवुड गाने हैं लेकिन आज भी वो गाने लोगों के जे़हन में गूंजते रहते हैं.
कहते हैं कि जब उनके पिताजी उन्हें संगीत सिखाते थे तो बहुत मारते थे, और इसी मार के चलते भूपिंदर सिंह को संगीत से परहेज़ था लेकिन क़िस्मत से शायद ही कोई भाग पाया है, इसलिए भूपिंदर भी नहीं भाग पाए.
भूपिंदर के होने का मतलब
भूपिंदर ख़ुद एक संगीतकार भी थे और मानते थे कि ग़ज़ल का चलन कम होने का कारण आजकल की संगीत शैली है.
वो कहते थे- “ग़ज़ल शायर का ख़्याल है, उसकी सोच है, तसव्वुर है और जो इसे गा रहा है, संगीतबद्ध कर रहा है वो इसे समझे बिना ऐसा करेगा तो ग़ज़ल अच्छी नहीं बनेगी.”
भूपिंदर की जीवनसाथी और गायिका मिताली भी हिंदुस्तानी ग़ज़ल गायकी में एक जाना-पहचाना नाम है.
भूपिंदर कहते थे- “आजकल ग़ज़ल सुनने वालों और बनाने वालों का पहले जैसा माहौल नहीं रह गया है. आज लोग तूफ़ान मेल हैं और उन्हें धैर्य वाली चीज़ें पसंद नहीं हैं.”
“हम स्टूडियोज़ पहुंचते थे और फिर गीतकार, संगीतकार, गायक और निर्देशक और कभी-कभी अभिनेता भी आकर साथ में बैठ जाते थे. गाने की हरकतों पर काम होता, लय पर काम होता तब जाकर एक मास्टरपीस बनता था.”
उनके अनुसार आजकल न बनाने वालों के पास टाइम है न सुनने वालों के पास. लेकिन भूपिंदर एक बड़ा बदलाव अपनी ऑडियंस में देखते थे.
तब उन्होंने कहा था- “60-70 के दशक में रिटायर्ड लोग ग़ज़ल सुनते थे पर अच्छा लगता है कि अब कुछ युवा भी इसकी ओर आकर्षित होते हैं, कंसर्ट में आते हैं लेकिन हां ऐसे लोग कम हैं.”
सिचुएशन पर ग़ज़ल
भूपिंदर ने अपने दिनों की याद करते हुए बताया था कि गीतकार, संगीतकार फ़िल्मों में ग़ज़ल डालने के लिए मौक़ा तलाशते थे और निर्देशक से वैसी सिचुएशन बनाने के लिए कहते थे.
उन्होंने कहा था, “चाहे ‘अर्थ’ की पार्टी का ‘कोई ये कैसे बताए’ हो या ‘एतबार’ का ‘किसी नज़र को तेरा’, वो ग़ज़लें दिल छू लेती हैं क्योंकि उनके लिए वैसा माहौल पर्दे पर बनाया गया था.”
भूपिंदर के मुताबिक़ आज फ़िल्मों में बड़े नामी और टैलेंटेड कंपोज़र हैं लेकिन न वैसी सिचुएशन बन पाती है और न ही वैसे विषय हैं कि ग़ज़ल का इस्तेमाल हो, ग़ज़ल का काम शायद स्लो रोमांटिक गाने कर रहे हैं.
एक्टिंग से भागे थे…
भूपिंदर ने अपने करियर में एक-दो मौक़ों पर एक्टिंग भी की थी लेकिन ये उन्हें पसंद नहीं था.
उन्होंने हंसते हुए बताया था, “मैं एक्टिंग का ऑफ़र आते ही दिल्ली भाग जाता था और फिर दो-तीन महीने वापस ही नहीं आता था क्योंकि उस वक़्त लोगों को न भी नहीं कहा जाता था.”
बीते दिनों को भूपिंदर ने कुछ इस तरह से याद किया था, “एक बार चेतन आनंद ने हक़ीक़त के मेरे शॉट के बाद सेट पर एक स्टूल पर खड़े होकर घोषणा की थी कि वो फ़िल्म जगत को दूसरा के एल सहगल देंगे (भूपिंदर की ओर इशारा), तब मैंने मन में सोचा था कि बेचारे इस आदमी को पता ही नहीं है कि कल मैं दिल्ली भागने वाला हूं.”
भूपिंदर को जब कुछ मनपसंद गानों से जुड़ी यादें पूछी गई तो वो काफ़ी बातें भूले हुए लगे थे लेकिन अपना पसंदीदा गाना उन्होंने गाया ‘दो दीवाने शहर में, रात में और दोपहर में….’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.