भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन साथ वनडे में भिड़ने जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी वह जीत के साथ वनडे में अपने अभियान की शुरुआत करें। इस मुकाबले में भारत के लिए शिखर धवन और रोहित की शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पांच महीने बाद फिर से मैदान पर दिखेगी।
शिखर धवन और रोहित शर्मा आखिरी बार 11 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में ओपनिंग करने उतरे थे। इस मैच में रोहित और धवन की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी लेकिन बावजूद के टीम ने 96 रन से जीत हासिल की थी। वहीं इस साल भारत का वनडे मैचों में सामान्य रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका से 3-0 से हारने के बाद वेस्टइंडीज को घर में समान अंतर से हराया।
वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन की वापसी के बाद निश्चित रूप से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी क्योंकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनकी कोशिश होगी वह टीम को मजबूत शुरुआत दिलाए। वहीं धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर के अपने 150वें मैच में मैदान पर उतरेंगे।
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड 2019 विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेलेगा। मोर्गन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लिमिटेड ओवरों में इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया है। हालांकि लिमिटेड ओवरों के पहले टी20 सीरीज में ही बटलर की कप्तानी में टीम को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा।
पहले वनडे के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम करम, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और डेविड विली।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.