नई दिल्ली। टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए टेरिटोरियल आर्मी ने ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक www.jointerritorialarmy.gov.in पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 12 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवारों के लिए है.
Territorial Army Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 1 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई, 2022
Territorial Army Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
Territorial Army Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को सभी तरह से शारीरिक और मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए.
Territorial Army Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200/- रुपये का भुगतान करना होगा.
Territorial Army Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.