आगरा। ताजनगरी में एक बार फिर से डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। घटना थाना पिनाहट के मोहल्ला मार की है जहां एक घर में गल्ला व्यवसाई और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी। आज रविवार दोपहर 12:00 बजे तक घर में कोई आहट न होने पर पड़ोसियों ने घर में झांक कर देखा तो दोनों पति पत्नी लहूलुहान पड़े थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तो वहीं जानकारी पर आगरा एसएसपी सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा के अनुसार यह आशंका जताई गई है कि लूटपाट के दौरान गल्ला व्यवसाई और उसकी पत्नी की हत्या की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब उन्होंने घर में घुसकर देखा तो घर के प्रथम तल पर कमरे में बेड पर गल्ला व्यवसाई सुरेश चंद्र गुप्ता लहूलुहान पड़े थे जबकि उनकी पत्नी फर्श पर पड़ी हुई थी।
घटनास्थल पर पहुंचे आगरा एसएसपी के निर्देशन में जांच शुरू हो गई है। व्यवसाई के घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। इसलिए मोहल्लों में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।
उधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। जल्द खुलासे की मांग को लेकर व्यापारियों ने कस्बे का बाजार बंद कर दिया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.