आगरा दर्दनाक हादसा: स्वीमिंग पूल में नहाकर लौट रहे किशोरों की बाइक 30 फुट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

Crime

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कमतरी के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गए जबकि, एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार 16 साल का जय शिव पुत्र राजू यादव निवासी विकास बाजार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद अपने साथी 16 साल के हर्षित पुत्र बृजेश कुमार, 15 साल का अभिषेक पुत्र आलोक, 15 साल का मोनू पुत्र रमेश चंद्र निवासीगण विकास बाजार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद के साथ मंगलवार को घर से एक ही बाइक पर जैतपुर क्षेत्र के नदगवां रोड स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आए थे।

बताया गया है कि नहाने के बाद चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव कमतरी के पास मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 30 फुट गहरी खाई में गिर गई। बाइक सवार चारों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर एकत्रित ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जयशिव को मृत घोषित कर दिया।

जय शिव (फाइल फोटो)

तीन अन्य गंभीर घायल की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज को चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में किशोर की मौत से कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि चारों सीडीएम इंटर कालेज में एक साथ पढ़ते हैं। जो बिना बताए घर से निकले। परिजनों को पता होता तो शायद हादसा नहीं होता।