इसराइली विदेश मंत्री की अपने नागरिकों को जल्द से जल्द तुर्की छोड़ने की सलाह

INTERNATIONAL

इसराइल के विदेश मंत्री येर लैपिड ने तुर्की की यात्रा करने वाले इसराइली नागरिकों से जल्द से जल्द तुर्की छोड़ने की सलाह दी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इसराइल के विदेश मंत्री ने कहा है कि ये सलाह ईरान की तरफ़ से किसी भी संभावित हमले के “ख़तरे” की वजह से दी गई है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक इसराइली सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि तुर्की ने इस कार्रवाई में शामिल होने के संदेह में रिवॉल्युशनरी कोर के कई सदस्यों को गिरफ़्तार किया है, लेकिन सुरक्षा अधिकारी ने ज़्यादा डिटेल नहीं दी है. इसराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की सरकार के समर्थन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार येर लैपिड ने अपने नागरिकों से कहा है कि अगर आप इस समय इस्तांबुल में हैं तो जल्द से जल्द इसराइल वापस लौट आएं और अगर आप इस्तांबुल जाने की योजना बना रहे हैं तो इसे रद्द कर दें.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.