दिल्ली: गर्मियों में लू से बचाव के लिए चलाया जागरुकता अभियान

विविध

दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। गर्म हवा से तेज तपन महसूस हो रही है। पारा लगातार हर दिन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। ऐसे में लोगों को लू से बचना चाहिए ।

नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। गर्म हवा से तेज तपन महसूस हो रही है। पारा लगातार हर दिन लोगों को मुंह चिढ़ा कर नया रिकार्ड बना रहा है। ऐसे में लोगों को लू से बचना चाहिए। इधर, लू से बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्था भारत माता फाउंडेशन, तथा दिल्ली की एक दवा कंपनी फार्मासिंथ द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जगह-जगह जा-जाकर लाखों लोगों को लू से बचाव हेतु जानकारी दी जा रही है। उन्हें ओआरएस का घोल बनाना और उपयोग करना सिखाया जा रहा है, तथा लू से बचने के उपाय का पत्रक और ओआरएस का पाउच भी दिया जा रहा है।

कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन गुप्ता ने शिविर का संचालन करते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान अधिक होने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। जिसे डिहाइडेंशन कहते हैं। इसके कारण थकान, सिरदर्द, तेज बुखार, बेहोशी, गाढ़े रंग की पेशाब, आँखों में जलन, आदि होने लगती है। लू से बचने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि, बार-बार पानी पीएं, रसदार फल खायें, ओआरएस का घोल आदि पीएं, ताकि डिहाइडेंशन और लू से बच सकें।

कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. अरविन्द गुप्ता के अनुसार, इस अभियान के तहत टीम फार्मासिंथ और फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता जगह- जगह जा-जाकर लोगों को पैम्फलेट देकर और ओआरएस पिलाकर जन-जागरण का काम कर रहे हैं।

इसके साथ सभी को विटालाइट और ओआरएस का एक-एक पाउच मुफ्त वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुँचे, ऐसी हमारी कोशिश है। इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद वीर सिंह पंवार, गुलशन जग्गा, बलजीत चौहान, डॉ. सहगल, जनक लालवानी, मो. यासीन, एडवोकेट रवि शर्मा एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

-up18news/pnn


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.