राष्ट्र पुरुष महाराणा प्रताप के गगनभेदी जयकारों से गूंजा उठा आगरा, आकर्षक डोले ने मन मोहा, सर्व समाज की रही सहभागिता

विविध

होटल अमर से नेहरू एन्क्लेव पार्क तक निकली विशाल शोभा यात्रा, मंत्रिमंडल संग महाराणा प्रताप के आकर्षक डोले ने मन मोहा, सर्व समाज की रही सहभागिता

आगरा। महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति एवं क्षत्रिय महासभा, राजपुर चुंगी के तत्वावधान में महाराणा प्रताप जयंती पर सोमवार को अमर होटल से नेहरू एन्क्लेव पार्क तक राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप की भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

मंत्रिमंडल सहित राष्ट्र पुरुष महाराणा प्रताप के आकर्षक डोले, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक संदेश देती दो दर्जन झांकियों, बैंड- बाजों, ऊँट-घोड़ों और महाराणा प्रताप के गगनभेदी जयकारों ने शोभा यात्रा को भव्य, विशाल और मनोहरी स्वरूप प्रदान किया।

राह में ब्राह्मण, कुशवाह, वैश्य और बघेल समाज सहित सर्व समाज के लोगों, क्षेत्रीय संगठनों और दुकानदारों ने शोभा यात्रा का हार्दिक स्वागत किया। समापन पर नेहरू एनक्लेव पार्क में सभी के लिए प्रीतिभोज की व्यवस्था रही।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, विधायक रानी पक्षालिका सिंह और पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से केशरिया झंडी दिखाकर शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

राजपूताना यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार, संयोजक पप्पू राघव, महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष धनवीर सिंह तोमर और क्षत्रिय महासभा, राजपुर चुंगी के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार ने शोभा यात्रा का निर्देशन और कुशल संचालन किया।

महामंत्री विक्रम सिंह जादौन, कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश सिकरवार, संयोजक पप्पू राघव, राजेश परमार, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, ललित रघुवंशी, संतोष गहलौत, रन सिंह सिकरवार, विक्रम सिंह जादौन, अशोक भदौरिया, गजेंद्र परमार ने अतिथियों का स्वागत किया।

संरक्षक सुरेंद्र सिंह परिहार, विजय सिंह तोमर, पूरन सिंह तरकर ने सभी को आशीर्वाद दिया।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.