एएसपी उन्नाव का बयान: जिस नर्स का शव मिला है, उसके साथ रेप की पुष्‍टि नहीं हुई

City/ state Regional

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्नाव के एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अस्पताल में जिस नर्स का शव मिला है, उसके मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। युवती के परिजन ने नर्सिंग होम के संचालक के अलावा तीन लोगों पर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। परिवार के आरोपों के आधार पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।

रविवार को एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया, शनिवार को बांगरमऊ के न्यू लाइफ अस्पताल में एक युवती का शव मिला था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि नहीं हुई।’ उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नर्सिंग होम में मिला था शव

जानकारी के मुताबिक उन्नाव बांगरमऊ के दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू नवजीवन नर्सिंग होम पिछले 2 महीने से चल रहा है। पीड़‍िता पास के ही गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को उसकी नौकरी का पहला दिन था। वह किराए पर कमरा लेकर अस्‍पताल के पास रहती थी। उसकी नाइट शिफ्ट थी, शुक्रवार रात वह अस्‍पताल गई। सुबह उसकी मां के पास फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवती का शव नर्सिंग होम की छत में बने पिलर की सरिया में रस्‍सी के सहारे लटक रहा था।

युवती की मां ने नर्सिंग होम संचालक के अलावा तीन लोगों पर बेटी से गैंगरेप करने के बाद हत्‍याकर शव रस्‍सी से लटकाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.