बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल पर लगाया बदसलूकी का आरोप

Entertainment

बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी ने दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। ‘गलियां’ और ‘सुन रहा है ना तू’ फेम सिंगर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बताया है कि वह दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्‍थ‍ित रॉयल प्‍लाजा होटल में ठहरे हुए थे लेकिन देर रात डेढ़ बजे तक न तो खाने की व्‍यवस्‍था थी और न ही पानी की।

अंकित ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा है कि वह और उनकी फैमिली, होटल में हॉस्‍टेज की तरह महसूस कर रही है। अंकित लिखते हैं कि खाना ऑर्डर किए हुए 4 घंटे हो गए हैं, लेकिन कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। उन्‍होंने दावा किया है कि जब इस बारे में उन्‍होंने होटल मैनेजमेंट से श‍िकायत की तो स्‍टाफ ने बाउंसर्स की धमकी दी है।

अंकित ने ट्व‍िटर पर लिखा है- ‘होटल रॉय प्‍लाजा, नई दिल्‍ली। परिवार के साथ बंधक जैसा महसूस कर रहा हूं। बहुत ही बुरा अनुभव। फाइव स्‍टार होटल में ना पानी है, फूड ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं… बाहर से खाना लाने की अनुमति नहीं है इसलिए कोई दूसरा ऑप्‍शन नहीं है। कुछ बोलो तो स्‍टाफ बाउंसर्स की धमकी दे रहा है।’

फैमिली के साथ हर‍िद्वार से लौटे थे अंकित तिवारी

अंकित ने जो वीडियो पोस्‍ट किया है, वह 1 मिनट 29 सेकेंड का है। यह वीडियो होटल की लॉबी में शूट किया गया है। अंकित के साथ वहां और भी दूसरे लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंकित कहते हैं कि वह पिछली रात से इस कदर परेशान हैं कि सुबह 5 बजे नींद आई।

अंकित ने बताया कि वह परिवार के साथ हरिद्वार गए थे। वहां से दिल्‍ली में एक रात रुकने का प्‍लान था और फिर वृंदावन जाना था। बेटी और बीवी के साथ वह रॉयल प्‍लाजा में ठहरे हुए हैं।’

अंकित का दावा, होटल वालों ने बाउंसर्स बुला लिए

अंकित ने अपनी परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां 45 मिनट तो चेक-इन करने में लगे। उसके बाद हम अपने कमरे में गए। वहां से खाना ऑर्डर किया। तीन घंटे हो गए हैं, लेकिन न खाना आया है और न ही पानी। मेरी बेटी तीन साल की है। उसके लिए दूध ऑर्डर किया था, लेकिन अब तक वो भी नहीं पहुंचा है। रूम सर्विस के लिए कोई फोन नहीं उठा रहा है। जब मैं नीचे आया तो स्‍टाफ ने बुरे तरीके से बात की। वो हमें गालियां दे रहे थे और उंगलियां दिखा रहे थे। उन्‍होंने तो सिक्‍योरिटी और बाउंसर्स भी बुला लिए।’

अंकित तिवारी बोले, इन लोगों को शर्म आनी चाहिए

सिंगर का कहना है कि उन्‍होंने होटल वालों से कहा कि वह जा रहे हैं, बस उनके पैसे लौटा दें लेकिन इस पर भी होटल मैनेजमेंट ने कोई सुनवाई नहीं की। ड्यूटी मैनेजर मास्‍क लगाकर बस हंस रहा है। अंकित कहते हैं कि इतनी रात को बीवी और बच्‍चे के साथ कहां जाऊंगा।

वीडियो के आख‍िर में अंकित तिवारी कहते हैं, ‘मैंने अभी तक आज से पहले ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है लेकिन इनकी लापरवाही इस हद तक बढ़ गई है कि यह वीडियो पोस्‍ट करना जरूरी है। यदि ये लोग हम आर्टिस्‍ट्स के साथ ऐसा कर सकते हैं तो ये आम लोगों के साथ क्‍या ही करेंगे? इन लोगों को ऐसी घटिया सर्विस के लिए शर्म आनी चाहिए।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.