पाकिस्तान: सत्तारूढ़ पार्टी 27 मार्च को रैली करने की तैयारी में

INTERNATIONAL

पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI ने 27 मार्च को परेड ग्राउंड में रैली करने के लिए इस्लामाबाद के ज़िला प्रशासन को एक याचिका सौंपी है.
इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने डी-चौक पर ये सभा करने की घोषणा की थी, लेकिन अब ये जगह बदली जा रही है.

पीटीआई के सीनेटर फ़ैसल जावेद ने कहा कि उनकी पार्टी ने बड़ी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जनसभा की जगह बदलने का फ़ैसला लिया है.

पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहा है ऐसे में इस रैली का महत्व और भी बढ़ गया है. पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने इमरान ख़ान सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर ली है. 25 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

इमरान ख़ान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक प्रेसिडेंशियल रेफ़रेंस दिया है जिसमें उसकी पार्टी के सदस्यों के ख़िलाफ़ उठाए जा सकने वाले क़दमों और कार्रवाई पर स्पष्टता की मांग की गई है. दरअसल, पीटीआई के कुछ सदस्य पार्टी से असंतुष्ट हैं और माना जा रहा है कि वो पार्टी के ख़िलाफ़ मतदान कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते पीटीआई कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सिंध हाउस पर हमला किया था, जहां पार्टी के असंतुष्ट नेता ठहरे हुए थे.

रैली की जगह बदलने के फ़ैसले से ठीक पहले इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) काज़ी ज़मीलुर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि राजधानी में पहले से ही धारा 144 लगी है और इसे रेड ज़ोन बनाया गया है.

हाईकोर्ट ने हाल में दिए गए निर्देश में इस रेड ज़ोन में किसी भी तरह की राजनीतिक रैली के आयोजन पर रोक लगाई है.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.