आगरा: तस्करी के लिए तस्करों ने नए नए तरीके इजाज करना शुरू कर दिया है। अधिकतर तस्करी के तरीके तो फिल्मों और क्राइम सीरियल से ही तस्करों को मिल रहे है। हरीपर्वत पुलिस ने जब टैंकर को पकड़ा और उसकी चेकिंग की तो हरी पर्वत पुलिस के भी होश उड़ गए। टैंकर में एक तरफ केमिकल था तो दूसरी चेंबर में लाखों रुपए की शराब भरी हुई थी तस्करी का यह तरीका देखकर पुलिस भी हैरान है। तस्करों का केमिकल टैंकर से तस्करी करने का पूरा आईडिया हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फ़िल्म से मिलता जुलता था।
एक चेंबर में केमिकल, दूसरे में शराब
रविवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक टैंकर से शराब की तस्करी कर रहे हैं और थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले है। इस पर थाना पुलिस ने मुख्य चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग शुरू की और एक टैंकर को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली तो एक भाग में केमिकल भरा हुआ था जबकि दूसरे भाग में शराब की पेटियां रखी हुई थी।
टैंकर से निकली लगभग 360 पेटियां
पुलिस ने टैंकर के चेंबर से लगभग 360 शराब की पेटियां बरामद की। इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। तस्करी के इस तरीके से पूरी सभी आश्चर्यचकित हैं लेकिन अपराधियों से एक कदम आगे है।
‘पुष्पा’ से लिया तस्करी का आइडिया
पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि वह फिल्म पुष्पा को देखने के बाद उन्हें शराब की तस्करी की ये आइडिया आया था। शराब को वह हरियाणा के हिसार जिले से पूर्वांचल के राज्यों में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे। पूर्वांचल में इन दिनों विधानसभा चुनावों के बाकी बचे चरणों के मतदान होने है। जिसके चलते वहां पर शराब की भारी मांग है। तस्करी की शराब वहां पर अच्छे दामों में बिक जाती है। बरामद शराब की कीमत 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.