आगरा: एक बार फिर से बिगड़े मौसम के तेवर, तापमान में गिरावट, आलू-सरसों के किसानों की बढ़ी चिंता

स्थानीय समाचार

आगरा। मंगलवार शाम से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश के चलते ताजनगरी में एक बार फिर से मौसम के तेवर बिगड़ गए हैं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं ठंड फिर से बढ़ गई है। बेमौसम हुई बारिश ने आलू व सरसों के किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार कल गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगरा जिले की सभी 9 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है। बीते मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थमते ही शहर में लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बादल छाए रहे इसके बाद आज बुधवार को सुबह लगभग 8 बजे से फिर से बारिश शुरू हो गई। बेमौसम हुई बारिश से जहां एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है तो वहीं आलू और सरसों के किसानों को अपनी फसल को लेकर चिंता होने लगी है। क्योंकि बारिश का पानी खेतों में भर गया है। इससे उनकी तैयार फसल बर्बाद हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को रात तक इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी अगले दिन गुरुवार को भी बारिश और कोहरा छाए रहने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो 10 फरवरी को होने वाले मतदान पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.