आगरा। रावली पुल के नीचे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोनू, उम्र करीब 26 वर्ष, पुत्र राजेश कुमार, निवासी टीला नंदराम सदर भट्टी थाना मंटोला के अंतर्गत बड़ी बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या को अंजाम दिया गया। मृतक सोनू जूते की फैक्ट्री में बाटम का कार्य किया करता था।
सुबह तड़के शौच के लिए आए लोगों ने सोनू को पहचान कर उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना मंटोला पुलिस व एसपी सिटी विकास कुमार व सीओ दीक्षा सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तहकीकात करते हुए शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्यारों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस तहकीकात में लगी हुई है।
मृतक के ताऊ ओमप्रकाश व भाई देवेंद्र ने पुलिस से हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है। वहीँ देखने में आता है कि अक्सर इस प्रकार के हादसे व अपराध रावली पुल के नीचे आए दिन होते रहते हैं। इससे निजात पाने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने की अति आवश्यकता है जिससे भविष्य में इस प्रकार के असंवेदनशील अपराधों को रोका जा सके।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.