आगरा: आचार संहिता उल्लंघन में बसपा प्रत्याशी सहित 600 अज्ञात पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

City/ state

आगरा जनपद के बाह विधानसभा के कस्बा जैतपुर में बसपा प्रत्याशी द्वारा बिना अनुमति के सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो करने एवं आचार संहिता कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी समेत 600 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बाह विधानसभा क्षेत्र से बसपा पार्टी से प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद चुनावी मैदान में है। निषाद वोट बैंक उनके पाले में होने के कारण वह लगातार अपना दमखम दिखा रहे हैं और क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जैतपुर में वह बिना अनुमति के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोगों से वोट मांगने के लिए पैदल रोड उसको कर रहे थे। रोड शो में भारी भीड़ जुटाई गई थी। आचार संहिता एवं कोरोना नियमों का उल्लंघन होता देख थाना जैतपुर पुलिस ने भीड़ ना एकत्रित करने साथ रोड शो निकालने की अनुमति कागजात मांगे। पुलिस के मुताबिक रोड शो की अनुमति मांगने को लेकर बसपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता पुलिस पर उग्र हो गए और धक्का-मुक्की करते हुए भिड़ गए। जिस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए रैली रोड शो को रोक दिया। और भीड़ को तितर-बितर किया ताकि कोई महामारी ना फैले। वहीं पुलिस से नोकझोंक के बाद थाना पुलिस ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद समेत 600 अज्ञात समर्थकों पर आचार संहिता धारा 144 का उल्लंघन करने, एवं कोरोना नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया है।

इसी संदर्भ में भाजपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद का आरोप है कि मेरी लोकप्रियता और हुजूम को देखकर मौजूदा सत्ता के लोग बौखला गए हैं उनके सहारे पर पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी कर और के कार्यकर्ताओं पर लाठी अभी चलाई जिसकी वह उच्चाअधिकारियों से शिकायत करेंगे।

इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर मनोज शर्मा का कहना है कि बिना अनुमति के सैकड़ों की संख्या में बसपा प्रत्याशी लोगों को एकत्रित कर रैली रोड से निकाल रहे थे। आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.