अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह अभिनीत फिल्म रानी बेटी राज करेगी अभी हाल ही में भोजपुरी फ़िल्म जगत के बेहतरीन टी०वी० चैनेल B4U भोजपुरी चैनेल पर रिलीज हुई थी जो दर्शको को बहुत पसंद आ रही है जिससे फ़िल्म को बहुत अच्छी टी आर पी मिल रही है और B4U भोजपुरी चैनेल की no1 टी०आर०पी० वाली भोजपुरी फ़िल्म बनी
इस फ़िल्म का सब्जेक्ट बहुत ही प्यारा जिसकी वजह से चैनेल पर इस फ़िल्म के प्रसारण की मांग बढ़ती जा रही है। फ़िल्म नीलू शंकर सिंह के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत बेहतरीन अदाकारा संजना पाण्डेय भी है। दोनो अभिनेत्रियों ने अपने लाजवाब अभिनय से साबित कर दिया कि एक फ़िल्म हिट होने के लिये मेल एक्टर का होना जरूरी नही अगर सब्जेक्ट में दम हो तो अभिनेत्री भी फिल्में चला सकती है।
बाकी बात नीलू शंकर सिंह के अभिनय की करे तो लाजवाब है उनके अंदर अभिनय की अच्छी परख है जो आप सभी को इस फ़िल्म में देखने को मिल रहा है।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया। अब दर्शक कथाप्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। मेरा मानना है कि फिल्में अभिनेत्री भी चला सकती हैं, अगर उस फिल्म की कहानी मजबूत हो। अभिनेत्रियां किसी से कम नहीं, लेकिन अक्सर फ़िल्म की कहानी मेल कास्ट को ध्यान में रखकर लिखा जाता है, जिससे ये लगता है कि फ़िल्म वही चला रहे हैं। लेकिन सही मायने में अगर फीमेल कास्ट बेस्ड मजबूत कहानी हो तो दर्शक उसे भी पसंद करते हैं।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.